2 अक्तूबर को रणवीर सिंह ने ट्वीट किया था, ‘कल सबुह आएंगे सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी’. और 3 अक्तूबर के सुबह सुबह ही फिल्म पद्मावती में उनका अलाउद्दीन खिलजी लुक जारी भी कर दिया गया. इंडियन सिनेमा में ये पहली बार है जब रणवीर सिंह किसी फिल्म में नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं. अलाउद्दीन खिलजी के इस लुक के लिए रणवीर ने खासतौर पर बढ़ाई दाढ़ी भी बधाई है, जो की काफी समय से चर्चा में थी. ऐसे में उनका ये नया लुक देखने के लिए फैंस भी खासे बेताब थे.
फिल्म के कैरेक्टर के मुताबिक ही रणवीर इस लुक में बेहद खौफनाक नजर आ रहे हैं. उनकी सिर्फ दाढ़ी ही नहीं, बल्कि बाल भी काफी बढ़े हुए हैं. चेहरे पर एक बड़ा सा चोट का निशान भी नजर आ रहा है. उनका ये लुक काफी एक्सप्रेसिव भी है. बताया जा रहा है कि इस लुक के साथ-साथ इस कैरेक्टर में ढलने के लिए रणवीर ने काफी ज्यादा मेहनत की. उन्होंने खुद को कई दिन तक अपने कमरे में बंद रखा. रणवीर जब भी कोई फिल्म करते हैं, अपनेआप को उस करेक्टर में ढाल लेते हैं. सुनने में तो यहां तक आ रहा है कि खिलजी के नेगेटिव शेड में रणवीर ने खुद को इस कदर ढाल लिया कि उनका अपने दोस्तों से बात करने का तरीका भी इस कैरेक्टर जैसा ही हो गया. इसकी वजह से अब वह खिल्जी के प्रभाव से बाहर निकलने के लिए साइकेट्रिस्ट की मदद ले रहे हैं.
SULTAN ALAUDDIN KHILJI #Khilji pic.twitter.com/DNtht5bHcQ
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) October 2, 2017
बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती लगातार चर्चा में बनी हुई है. नवरात्रि के पहले दिन फिल्म में दीपिका पादुकोण का पद्मावती लुक जारी किया गया था. इसे दर्शकों की काफी तारीफ मिली. इसके बाद सभी को बेसब्री से इंतजार था रणवीर सिंह के अलाउद्दीन खिलजी लुक और शाहिद कपूर को राजा रावल रतन सिंह के रूप में देखने का. 25 सितंबर की सुबह शाहिद कपूर का राजा रावल रत्न सिंह का लुक जारी किया गया और अब रणवीर सिंह का अलाउद्दीन खिलजी लुक भी सबके सामने आ गया है.
दीपिका का पद्मावती लुक भी है काफी आकषर्क
फिल्म का पहला पोस्टर नवरात्रि के पहले दिन लॉन्च किया गया था. बताया जा रहा है कि दीपिका के इस लुक पर काफी मेहनत की गई है. ये जानकर आपको हैरानी हो सकती है कि ये लुक जितना आकषर्क है, दीपिका को तैयार होने में उतना ही कम समय लगता था. दीपिका रानी पद्मिनी के किरदार के लिए केवल आधे घंटे में तैयार हो जाती थी और साथ ही उन्हें कम से कम मेकअप दिया जाता था. इस लुक में दीपिका की यूनीब्रो को लेकर भी सोशल मीडिया में कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. कोई कह रहा है कि दीपिका इसमें बेहद उदास नजर आ रही हैं, तो किसी का कहना है कि दीपिका ने इस लुक को लेकर काफी हिम्मत का काम किया है.
फिल्म की कहानी को लेकर विवाद भी हुआ
कुछ दिन पहले राजपूत करणी सेना ने फिल्म के पोस्टर जलाकर इसकी कहानी में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ न करने की धमकी दी थी. उनका कहना है कि उन्हें बिना दिखाए फिल्म रिलीज नहीं की जानी चाहिए. जानकारों की माने तो इससे पहले भी राजस्थान में शूटिंग के दौरान फिल्म की कहानी पर विवाद हुआ था. कुछ संगठनों का आरोप था कि पद्मावती के चरित्र के साथ छेड़छाड़ की जा रही है. कथित तौर पर अलाऊद्दीन के साथ रानी के प्रणय दृश्यों पर आपत्ति की गई थी. करनी सेना ने शूटिंग का विरोध किया और तोड़फोड़ की. रिपोर्ट्स के मुताबिक भंसाली के साथ मारपीट भी की गई. विरोध के बाद भंसाली ने पैकअप कर लिया था. तब लगा था कि फिल्म पूरी नहीं हो पाएगी, मगर फिर भंसाली ने नासिक में ही फिल्म का सेट बनवाकर शूटिंग पूरी की.
ये है रानी पद्मावती की कहानी
अलाउद्दीन खिलजी और पद्मावती का प्रसंग सूफी कवि मल्लिक मुहम्मद जायसी ने शेर शाह सूरी के काल में 1540 में लिखा था. कहानियों के मुताबिक अलाउद्दीन रानी पर फिदा था और उसने उन्हें हासिल करने के लिए चित्तौड़गढ़ पर हमला कर दिया था. हालांकि वह रानी के जीते जी ऐसा करने में कामयाब नहीं हुआ.
We are a bunch of volunteers and starting a brand new scheme in our
community. Your site offered us with helpful information to work on. You
have done a formidable job and our whole neighborhood will likely be grateful to you.