एसएससी स्कैम : लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ ?

सरकारी नौकरी पाना हर युवा का सपना होता है. इसके लिए वो दिन रात मेहनत भी करता है. लेकिन क्या हो जब कोई इसे सपने में सेंध लगा दे

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी पाना हर युवा का सपना होता है. इसके लिए वो दिन रात मेहनत भी करता है. लेकिन क्या हो जब कोई इसे सपने में सेंध लगा दे? कैसा महसूस होता होगा जब पुरे साल की मेहनत इसलिए बेकार हो जाये क्यूंकि उनके पास सेटिंग करवाने के पैसे नहीं हो? बचपन से हम पढ़ते  आ रहे है की मेहनत ही सफलता की कुंजी होती है, हम इसमें विश्वास करते हुए आगे बढ़ते है। अचानक जिंदगी के ऐसे पड़ाव  जब हम अपने सपने को आकर दे रहे होते है तब पता चले ये सब भ्रम है धोखा है। तब क्या हो ? कैसा बर्ताव हो? ऐसा ही हो रहा है अभी जब लाखो की शंख्या में विद्यार्थी सड़को पे उतर आये है. जिन हाथो में कलम होनी चाहिए उसमे बैनर है. जो मस्तिष्क मैथ और रीजनिंग के सवालो के  जबाबो में उलझा होना चाहिए उसमे अभी बस और बस हमारे सिस्टम से सवाल है. पढाई और सिर्फ पढाई जिनका अभिन्न हिस्सा था आज वो दिन रात धरना  पर बैठे है.

जी हाँ हम बात कर रहे है एसएससी स्कैम की।  जिसके विरोध में पिछले 19 दिनों से एसएससी के दिल्ली रीजनल ऑफिस के सामने विद्यार्थी प्रदर्शन कर रहे है. ये घटना शुरू हुई है 21 फ़रवरी के एसएससी सीजीएल टियर 2 एग्जाम के दिन से. उस दिन पहली पाली में गणित की परीक्षा थी जो शुरूहोने के आधे घंटे  बाद बंद कर दिया गया और कहा गया की कुछ टेक्निकल इशू था. फिर ये एग्जाम दोबारा 12:30 पर स्टार्ट हुई. वहीं दिल्ली के एक सेण्टर पर देखा गया की एग्जाम कंडक्टर एक स्टूडेंट को चीटिंग करवा रहे है. इसका स्क्रीन शॉट भी मीडिया में बहार आया है. फिर शुरू हुआ एक के बाद एक खुलाशा। जिस स्टूडेंट का ये स्नैपशॉट वायरल हुआ था उसका 7 अलग अलग एड्रेस पर एडमिट कार्ड आयोग द्वारा इशू  हुआ था. स्टूडेंट्स इसे कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहते वो एसएससी द्वारा लिए गए ऑनलाइन एग्जाम पे सीबीआई  जाँच की मांग कर रहे है. लेकिन अब तक कोई पुख्ता आश्वासन आयोग या सरकार की तरफ से नहीं मिला है. ये प्रोटेस्ट लगातार जारी है.

पटना का शख्स, जिन्होंने 98 के उम्र में पोस्ट ग्रेजुएट कर रचा इतिहास

 

कड़ी दर कड़ी और भी कई घोटाले सामने आ रहे। पुरे देश में विभिन जगहों से प्रोटेस्ट की खबरे आ रही हैं जैसे पटना, इलाहबाद वहां भी स्टूडेंट्स प्रदर्शन कर रहे है, तथा देश के अन्य हिस्सों से आकर स्टूडेंट्स दिल्ली में प्रोटेस्ट ज्वाइन कर रहे है. हम उम्मीद कर रहे है बाकि हर घोटालों की तरह ये भी बस फाइलों में न बंद हो जाये. हमारे देश क लाखों बेरोजगार युवा को न्याय मिले. आखिर युवा ही देश के कर्णधार है उनके साथ नाइंसाफी न हो.

ये भी पढ़ें: अगर आप भी अपना खुद का रोजगार शुरू करना चाहते हो, तो ये सरकारी योजनाएं करेंगी आपकी मदद

One thought on “एसएससी स्कैम : लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *