उन्हें अबतक का सबसे बड़ा निवेशक माना गया है. उनकी निवेश की पालिसी इतनी सटीक और अच्छी है की कोई भी स्टॉक आजतक 21% से काम का रिटर्न नहीं दिया है।
वारेन बुफेट निवेश की दुनिया का ऐसा नाम है जो किसी परिचय के मोहताज़ नहीं है। उन्हें अबतक का सबसे बड़ा निवेशक माना गया है. उनकी निवेश की पालिसी इतनी सटीक और अच्छी है की कोई भी स्टॉक आजतक 21% से कम का रिटर्न नहीं दिया है। वॉरेन बफेट एक निवेशक, एक उद्योगपति तथा एक मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में जाने जाते है.
पैसा एक ऐसा चीज़ जो हर कोई अधिक से अधिक कमाना चाहता है या बनाना चाहता है। आज के परिवेश में पैसा सबकुछ नहीं तो बहुत कुछ जरूर है. कहा जाता है की इंसान की तीन मौलिक जरूरते है: रोटी कपडा और मकान। इन मौलिकभूत आवश्यकताओं के लिए भी हमें पैसों की जरुरत होती है. इसके मद्देनजर हम आज आपको वारेन बफेट की कुछ निवेश पालिसी के बारे में बता रहे है जो आपको एक अच्छा निवेश करने में मदद करेगा और आप अपनी लाइफस्टाइल को और भी अच्छा बना सकते है।
वारेन बफेट की कुछ निवेश पालिसी निम्न है :
1. स्टॉक में इन्वेस्टमेंट हमेशा लॉन्ग टर्म के लिए ही करना चाहिए. इस समय हो सकता है मार्किट में बहुत ही उतर चढ़ाव आये लेकिन आपको घबराना नहीं है. भावनात्मक या किसी भी बाहरी दबाब से आपको डगमगाना नहीं है। वो निवेश बेशक आपको अच्छा रिटर्न देगा.
“अगर आप किसी स्टॉक में 10 साल के लिए इन्वेस्ट नहीं कर सकते तो 10 मिनट के अंदर उन्हें बेच दे “– बारेन बफेट
आप इसे इस तरह भी समझ सकते है 2008 में रिसेशन के बाद सेंसेक्स 8000 पर चली गयी थी। लेकिन आज 2018 में एक बार फिर से 30000 के पार है. क्या लॉन्ग टर्म में निवेश करने वाले को लाभ नहीं हुआ होगा बस हौसला चाहिए आप झटकों को बर्दास्त कर सकते हो या नहीं।
बिटकॉइन: एक छद्म मुद्रा
2. आप उसी स्टॉक में इन्वेस्ट करे जिस बिज़नेस की आपको समझ है। बस स्टॉक या कॉर्पोरेट ऑफिस देखकर आप निवेश न करे। आप इस तरीके से सोचे की आप उस कंपनी के स्टॉक नहीं बल्कि कंपनी खरीद रहे हो। जिससे आपको ये समझने में मदद मिलेगी की कंपनी आगे चलकर किस प्रकार से अपना प्रॉफिट बढ़ाएगी और आप एक बेहतर निवेश कर सकते हो.
3. किसी भी निवेश को करने से पहले ये जरूर समझने का प्रयास करे की इससे आपको कितना रिटर्न मिल सकता है। आप अपना खुद का एक एजम्पशन ले कर सारी चीज़ों को समझे और तब निवेश करे। एक रफ आईडिया ले कर चले की जबतक टैक्स से पहले 10% का रिटर्न न मिल प् रहा हो तो एकबार निवेश करने से पहले सोच ले.
4. हमेशा एक अच्छी और स्टेबल कंपनी में इन्वेस्ट करे हो सकता है उसका स्टॉक प्राइस थोड़ा ज्यादा हो. लेकिन जो अच्छा प्राइस दे रहा हो परन्तु कंपनी की विश्वनीयता पर शक हो तो इन्वेस्ट करना नुकसानदेह हो सकता है.
वारेन बफेट हमेशा से कहते है कभी भी इनकम के एक ही सोर्स पर निर्भर न रहे , बल्कि कोई दूसरा विकल्प भी तलाशे इससे आप हमेशा कुछ नया और बारे सोच सकते है
सबसे महत्वपूर्ण बात जो की वारेन बफेट ने कही है ” कभी भी खर्च के बाद जो बचे उससे बचत न करे , बचने के बाद जो शेष रहे उसे खर्च करे “
Waw acchi jaankaari