चंदा कोचर: रॉल मॉडल से सवालो के घेरे तक

 

यहां सवाल सिर्फ चंदा कोचर का नहीं है। सवाल पेशेवर दुनिया में अपना लोहा मनवाने वाले रोल मॉडल का है। उनकी महिला हीरो की इमेज को नुकसान हुआ है। उनके पति से भी सीबीआई पूछताछ कर चुकी है। यहां तक कि  शुरुआत में उनके साथ मजबूती से खड़े रहे आईसीआईसीआई बैंक के बोर्ड मेंबर्स अब उनका साथ छोड़ रहे हैं। 

“चंदा कोचर” आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ ये नाम सुनते ही जेहन में एक छवि बन जाती है। ये छवि है सफल, ताकतवर, लीडर और रोलमॉडल। सबसे बड़ी बात महिला होकर पेशेवर दुनिया में निचले पायदान से सीईओ के पद तक न सिर्फ पहुंचना, बल्कि अपने नाम को इस लेवल पर पहुंचा देना जहां सीईओ पद छोटा लगने लगता है। आज चंदा कोचर की पहचान उनके बैंक के सीईओ तक ही सीमित नहीं है। बल्कि वे अपने आप में एक ब्रांड हैं। लेकिन अब इनके व्यक्तित्व पहले की तरह बेदाग नहीं रहा है। चंदा कोचर जहां वीडियोकॉन ग्रुप को 3250 करोड़ रुपए को दिए गए लोन को लेकर सवालों के घेरे में हैं। उनके पति से भी सीबीआई पूछताछ कर चुकी है। यहां तक कि  शुरुआत में उनके साथ मजबूती से खड़े रहे आईसीआईसीआई बैंक के बोर्ड मेंबर्स अब उनका साथ छोड़ रहे हैं।

यहां सवाल सिर्फ चंदा कोचर का नहीं है। सवाल पेशेवर दुनिया में अपना लोहा मनवाने वाले रोल मॉडल का है। उनकी महिला हीरो की इमेज को नुकसान हुआ है। भारत जैसे देश में जहां रोल मॉडल की पहले से ही बहुत किल्लत रही है। ऐसे में इन पर जिस तरह के आरोप लगे हैं, उसने उनकी तमाम सफलता और पेशेवर रवैये को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। साथ ही उनको रोल मॉडल मानने वाले भारत के युवाओं का धक्‍का लगा है।

ये पढ़ें: 1998-2008: काला हिरण शिकार /सलमान खान

आम तौर पर यह माना जाता रहा है कि टॉप लेवल पर प्रोफेशनल मैनेजर्स चोरी नहीं करते हैं। लेकिन अब यह साफ है कि इस लेवल पर भी चोरी होने लगी है। दूसरी सीईओ की जो वीमेन हीरो की इमेज इनकी थी, उसे भी काफी आघात पहुंचा है। यह धारणा थी की अगर कोई महिला शीर्ष स्‍तर पर है तो उसके करप्‍शन में शामिल होने की संभावना पुरुष समकक्षों की तुलना में कम है। लेकिन अब यह धारणा टूटी है और इस मामले में समानता आ गई है। खास कर जो बाकी वीमेन हीरो हैं उनको लेकर अब लोगों की राय बदलेगी।

आम तौर पर अबतक परिवारवाद का आरोप राजनीतिक दलों और नेताओं पर लगता रहा है। लेकिन अब कॉरपोरेट की दुनिया भी इससे अछूती नहीं रही है। आईसीआईसीआई बैंक के निवेशक अरविंद गुप्‍ता ने आईसीआईसीआई बैंक द्वारा वीडियोकॉन ग्रुप को दिए गए 3250 करोड़ रुपए के लोन में सीधे-सीधे ग्रुप को फायदा पहुंचाने के लिए मिलीभगत का आरोप लगाया है।

ये पढ़ें: पद्म भूषण: डॉ. शारदा सिन्हा

उनका आरोप है कि उसके बदले में आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को वीडियोकॉन ग्रुप ने आर्थिक फायदा पहुंचाया है। ये आरोप कितने गंभीर हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है ओर चंदा कोचर के पति ओर देवर से भी इस मामले में सीबीआई ने पूछताछ की है।

31 thoughts on “चंदा कोचर: रॉल मॉडल से सवालो के घेरे तक

  1. I get the feeling that you may be trying to avoid bad feeling with this subject, but please remember that the more controversial opinions sometimes promote awesome debate when approached with respect..and this IS your blog so let your voice rule here!|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *