आइये हम आपको कुछ सिंपल स्टेप में नेल आर्ट के बारे में अवगत करते है। हम आपको सबसे आसान पोल्का डिज़ाइन बनाए के लिए बनाते है
आपको भी अगर नाखूनों को हमेशा सुन्दर और कलर करके रखना अच्छा लगता है तो, नेल आर्ट आपके लिए ही है. नेल आर्ट एक ऐसी कला है जिससे आप अपने हाथ एवम पैर के नाखुनो को नेल पोलिश की मदद से कलात्मक आकृतिया बना सकती हैं. ये प्रयातः मेनिक्योर और पेडीक्योर के बाद किया जाता है। इसके लिए आपको पार्लर में अपॉइंटमेंट लेने की आवयश्कता नहीं है. आप घर पर भी नेल आर्ट तैयार कर सकती है. मौसम भी अपना रंग बदल चूका है ऐसे में आप भी रंग बिरंगी नेल आर्ट तैयार कर सकती है।
नेल आर्ट के लिए कुछ चीजें जो आपके पास होनी चाहिए:
मैट लाइट कलर का नेल पेंट आपकी नाखुनो की टॉपिंग के लिए:
ये एक प्रकार से बेस का काम करता है
नेल पोलिश करेक्टिंग पैड:
नेल पोलिश करेक्टिंग पैन की जरुरत इसीलिए है क्यूंकि हो सकता है डिज़ाइन बनाते समय कुछ इधर उधर हो जाये तो आप इसकी मदद से इसे करेक्ट कर सकती है
ग्लिटर नेल पोलिश रेमोवेर पैन:
जब हम नेल आर्ट करते है तो ग्लिटर नेल पोलिश का भी इस्तेमाल करते है। ये ग्लिटर इधर उधर फ़ैल जाये तो इसे निकलने में दिक्कत होती है, इसीलिए आपको एक ग्लिटर नेल रेम्योविंग पेड की जरुरत होती है.
स्ट्राइपिंग टैप:
यह एक बहुत पतली मेटल की स्ट्रिप होती है जो नेल पे प्रेस करने पर नेल आर्ट की खूबसूरती बढ़ा देते है.
डॉटर टूल:
यह एक टूल है जो छोटे छोटे डॉट या डिज़ाइन बनाने में आपकी मदद करते है. इसकी सहायता से आप आसानी से कोई भी डिज़ाइन अपनी नाखुनो पे बना सकते है।
स्ट्रिपर ब्रश:
ये एक पतली सी ब्रश होती है जो जिससे नेल पेंट को फिनिशिंग दी जाती है. नेल आर्ट में हमेशा एक से अधिक रंगो के नेल पेंट का यूज़ किया जाता है, फलस्वरूप फिनिशिंग के लिए स्ट्रिपर ब्रश का यूज़ किया जाता है।
लूज़ ग्लिटर:
कुछ लूसे ग्लिटर भी अपने पास रखे ताकि आप अपनी मनपसंद डिज़ाइन के अनुसार उसे सजा सके.
अच्छी क्वालिटी की नेल पोलिश:
सबसे अहम् आपके पास तीन चार रंगो की अच्छी क्वालिटी की नेल पेंट होनी चैहिये, जिसकी मदद से आप नेल आर्ट करेंगी घर पर ही.
आइये हम आपको कुछ सिंपल स्टेप में नेल आर्ट के बारे में अवगत करते है। हम आपको सबसे आसान पोल्का डिज़ाइन बनाए के लिए बनाते है
1. सबसे पहले पुराने नेल पोलिश को नेल रिमूवर की मदद से साफ़ कर ले। अपने नाखुनो की भी अच्छी से सफाई कर ले ताकि आपका नेल आर्ट अच्छी तरह से निखार के आये। फिर हाथों को अच्छे से पोछकर सूखा ले.
2. जब हाथ अच्छे से सुख जाये तो नुदे कलर की नेल पोलिश ले उसे अचे से मिला ले ताकि वो ग्लिटरी हो जाये और बेहतर कलर दे. आपको इसे बेस की तरह इस्तेमाल करना है। इसे ऊपर से निचे की तरफ अच्छे से लगाए। अगर कलर फीका है तो एक कोट और लगा सकती है. अब नेल पेण्ट को सूखने दे.
3. अब आप नाखुनो के आगे की तरफ से एक लीनिंग कर दे स्ट्रिपर ब्रश की मदद से उसे पहले आप ब्लैक कलर की नेल पेंट अप्लाई करे इसे दो से तीन कोट में लगाए और सूखने दे.
4. उस ब्लैक कोटेड नेल पेंट में अब डॉटर टूल की मदद से आप पोल्का डिज़ाइन बनाये फिर पांच मिनट के लिए से उसे सूखने दे ताकि वह फैले नहीं.
5. अब आगे की भाग में आप रेड कलर की नेल पेंट अप्लाई करे फिर उसपर सावधानी से ग्लिटर को रखे. लो हो गया आपका नेल आर्ट तैयार।
आप कुछ नाखूनों पर स्ट्रिपर की मदद से भी डिज़ाइन बना सकती है. आप भी अपने अनुसार कोई डिज़ाइन सोचे और उसे घर पर तैयार करे ये आपको पार्लर में बर्बाद होने वाले समय और पैसों को तो बच्येगा ही आपको अंदर से ख़ुशी भी देगा.
Kuch aur design bataye..
Aur ye bhi bataye ki nail polish ki chamak kaise long lasting rakh sakte hain
thank you for your question…
hum bahut hi jald Nail art ke kuchh aur design ke baare me batayenge. saath hi ye bhi batayenge ki nail polish ki chamak kaise long lasting rakh sakte hain.
keep in touch with us….
thank you