ये कुछ कॉमन सी बातें है जिसका ख्याल रखकर आप अपने नेल पेंट को लम्बे समय तक सुन्दर रख सकती है। आज हम आपको कुछ टिप्स देते है ताकि आपको नेल पेंट की चमक बरक़रार रहे साथ ही साथ आपकी होठो की मुस्कराहट भी.
जब आप मैनीक्योर पर वक़्त और पैसा दोनों इन्वेस्ट करते है, तो सबसे पहला ख्याल यही आता है की ये कैसे लम्बा से लम्बा टिके, साथ ही साथ इसकी चमक भी बरक़रार रहे. एक अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट के इस्तेमाल के साथ साथ आपको कुछ सावधानी या यूँ कहे थोड़ा प्रोटेक्शन भी जरूर करना चाहिए. आज हम आपको कुछ टिप्स देते है ताकि आपको नेल पेंट की चमक बरक़रार रहे साथ ही साथ आपकी होठो की मुस्कराहट भी.
स्टेप 1
कभी भी नेल पेंट लगाए तो बेस कोट और बाद में टॉप कोट जरूर लगाए. बेस कोट नेल को पोषण देने का काम करता है तथा आफ्टर कोट प्रोटेक्शन का. इसके लिए लाइट कलर के नेल पेंट का इस्तेमाल करे. ये भी सियोर करे की इसकी क्वालिटी अच्छी हो अन्यथा ये सारा लुक बिगड़ देगा.
स्टेप 2
नेल को बारह घंटे के लिए हीट से बचाये. आप न तो हीट वाटर बाथ ले न ही अपनी उँगलियों को गर्म पानी में डालें कम से कम 12 घंटे के लिए
स्टेप् 3
जब भी आप कपडे धोये या बर्तन हमेशा अपने हाथो पर रबर के दस्ताने पहन के रखे. क्लीनिंग मटेरियल में ऐसे तत्त्व पाए जाते है जो नेल पेंट की चमक कम कर देते है.
स्टेप् 4
हैंड लोशन क्रीम या सेनिटाइजर का यूज़ नेल पेंट पर न होने दे, इसमें मौजूद अलकोहल इसकी चमक छीन सकता है। आप अगर हो सके तो ओलिव आयल से अपने नाख़ून पर मसाज कर सकती है.
स्टेप् 5
अगर कहीं से कुछ भी थोड़ा सा गड़बड़ लगे तो तुरंत उसपे एक कोट लगाए ताकि ये बढ़ न पाए. हो सके तो लाइट कोट 5 से 6 दिनों पर लगाती रहे ताकि हमेशा शाइनी लगे जबतक की आप कोई और नेल पेंट न तैयार करना चाहे।
ये भी पढ़े:
नेल आर्ट: एक फैशन नेल पेंट के साथ
ये कुछ कॉमन सी बातें है जिसका ख्याल रखकर आप अपने नेल पेंट को लम्बे समय तक सुन्दर रख सकती है। साथ ही साथ आप अपने खान पान का भी ख्याल रखे. अगर शरीर में पोषण का आभाव होगा तो इसका असर आपके नाखूनों पर भी दिखेगा. वो पिले और जल्दी से टूटने वाले हो जायेंगे. ऐसे में आपकी नेल पेंट ज्यादा दिनों तक अपना रंग बरक़रार नहीं रख पाएंगी. इस बात से आप भली भांति परिचित होगी की जो नेचुरल नाख़ून होते है उसपर नेल पेंट ज्यादा दिनों तक टिकता है. हो सके तो अपने नाखुनो पर विटामिन E से मसाज करे। और सबसे जरुरी और अहम् बात बिच बिच में एक से दो दिन के लिए नाखूनों को बिना नेल पेंट का रखे ताकि उन्हें भी आवश्यक ऑक्सीजन मिलती रहे.
😊😊👍👍👍…..Thankyou for this post..nail paint ka shiny na rhna ye meri bahut badi prob thi..💅